बेदाग गोरापन और चेहरे को चमक देंगे संतरे से बने ये 5 फेस मास्क

गर्मियों के मौसम में तेज धूप और लू चेहरे की रौनल चुरा लेती है। इसके साथ ही मुरझाए हुए चेहरे पर दाग धब्बे भी उभर आते हैं। ऐसे चेहरे की सही देखभाल न की जाए तो यह सुंदरता पर असर डालता है। वैसे बाजार में गरमी के मौसम में त्वचा को सुरक्षित बनाए रखने के कई महंगे उत्पाद आते हैं। मगर, इनका प्रभाव चेहरे पर केवल टेम्प्रेरी होता है। इनमें मौजूद कैमिकल्स अपकी त्वचा को सूट करते हैं या नहीं करते इसका भी ध्यान रखना पड़ता है मगर, इस सीजन में आने वाले फल संतरे को आप अपनी त्वचा पर कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके होममेड फेस पैक बनाकर चेहरे को उसकी खोई रौनक और खूबसूरती वापिस लौटा सकती हैं। यह फेस पैक बेहद आसानी से घर पर ही तैयार किए जा सकते हैं। तो चलिए हम आज आपको घर पर ही संतरे से बनने वाले फेस पैक्स के बारे में बताते हैं।

बेदाग गोरापन और चेहरे को चमक देंगे संतरे से बने ये 5 फेस मास्क

पपीते और संतरे का फेस पैक

विटामिन सी और विटामिन ए से भरपूर यह फेस पैक आपके चेहरे के दाग धब्बो, आंखों के काले घेरों को दूर करेगा और चेहरे पर ग्लो लाएगा।

सामग्री 

  • 1 संतरा
  • 1/3 पपीता

विधि 

वरुथनी एकादशी में नहीं खाते चावल,व्रत और रात्रि जागरण से मिलता है सालों का पुण्य

  • इसके लिए सबसे पहले संतरे को मैश करके उसका पल्प निकाल लें।
  • इसके बाद पपीते को एक बाउल में लें और मैश करें।
  • इसके बाद ऑरेंज पल्प को मैश किए पपीते के साथ मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।
  • इस पैक को 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
  • इस पैक को आप दो दिन में एक बार जरूर लगाएं।

केले और संतरे का फेस पैक

अगर आपकी त्वचा ड्राई है और चेहरे पर बहुत एक्ने हैं तो यह फेस पैक आपको काफी लाभ पहुंचाएगा। यह फेस पैक आपके चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज भी करेगा।

सामग्री 

  • 1 केला
  • 1 संतरा

विधि 

  • एक बाउल लें और उसमें संतरे और केले को अच्छे मैश करें।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • दो दिन में एक बार यह फेस पैक जरूर लगाएं।

नीम और संतरा फेस पैक

यह फेस पैक आपके क्लॉग पोर्स और ब्रेकआउट को कम करेगा। यह स्किन में प्रोड्यूस होने वाले सीबम को कम करेगा। इसके साथ ही आपके चेहरे पर पिंपल होने से बचाएगा।

सामग्री 

  • 2 बड़ा चम्मच नीम की पत्ती का पेस्ट
  • 2 बड़ा चम्मच ऑरेंज पल्प
  • 1 बड़ा चम्मच सोया मिल्क

भारत बनाएगा मिलिट्री साइबर एजेंसी , चीन और पाक के हैकर्स नहीं कर पाएंगे सेंधमारी…

विधि 

    • नीम के पेस्ट और संतरे के पल्प को मिक्स करें और इसमें सोया मिल्क डालें।
    • अब इस पेस्ट को अच्छे से चेहरे पर लगएं।
    • 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें। इसे हफ्ते में 3 से 4 बार लगाएं।

बेसन और संतरे का फेस पैक

यह फेस पैक आपके चेहरे को क्लीन करता है और उसके पीएच बैलेंस को बनाए रखता है। यह एंटीबैक्टीरियल होता है और पिंगमेंटेशन को रोकता है।

सामग्री 

  • 2 बड़ा चम्मच संतरे का जूस
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच रोज वॉटर

विधि 

  • सबसे पहले बेसन में संतरे का जूस मिला कर उसका घोल तैयार करें।
  • इसे पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद चेहरे को गुलाब जल से साफ करें।
  • इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार ट्राय करें।

ग्रीन टी और संतरे का फेस पैक

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो यह फेस पैक आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और त्वचा से एक्सट्रा ऑयल निकालता है। यह एंटी इनफ्लमेट्री होता है और चेहरे की टाइटनेस बनाए रखता है।

सामग्री 

  • ½ छोटा चम्मच ग्रीन टी की पत्ती
  • 1 बड़ा चम्मच ऑरेंज पल्प

रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, पानीपत पर घटा खतरनाक हदसा, तीन लोगों की गई जान

विधि 

  • ग्रीन टी की पत्तियों को पीस ले और ऑरेंज पल्प के साथ मिला कर चेहरे पर लगाएं।
  • इस फेस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ कर लें।
  • इस फेस पैक को 2 दिन में एक बार लगाएं।

LIVE TV