रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, पानीपत पर घटा खतरनाक हदसा, तीन लोगों की गई जान

पानीपत के सेक्टर 6 स्थित ताऊ देवी लाल पार्क के पीछे रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार शाम दो भांजों सहित मामा की मौत हो गई। हादसे में दिल्ली निवासी युवक बाल-बाल बच गया। इनमें दो लोग अशोक विहार कॉलोनी स्थित मृतक शनि के घर शुक्रवार को होने वाले शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

रेलवे ट्रैक

रिश्तेदार के घर बोर होने पर बाइक से घूमने के बहाने चारों ताऊ देवी लाल पार्क आए। उसके बाद वे पार्क के पीछे रेलवे ट्रैक पर चले गए और सेल्फी लेते समय लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे का शिकार हुए दोनों चचेरे भाइयों का मामा मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला था। सामान्य अस्पताल में मृतकों का पंचनामा भरवा कर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

#MeToo : यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर एक इंटरव्यू में फफक कर रो पड़े अली जफर, बोले एक साल सहता रहा दर्द

हादसे के बाद घर की खुशियां अचानक से गमगीन माहौल में बदल गईं। मृतकों के रिश्तेदार अजय ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना शाम साढ़े 7 बजे मिली। परिजन रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो उन्होंने तीनों के शव को कटी हुई हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए देखा। पूछने पर मौके पर जमा लोगों ने बताया कि ये चारों काफी देर से रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे।

कभी रेलवे ट्रैक पर लेट कर फोटोग्राफी कर रहे थे, तो कभी ट्रैक पर बैठकर फोटो शूट कर रहे थे। इसी बीच जब चारों सेल्फी लेने लगे, तो इन्होंने पीछे से आ रही ट्रेन को अपने मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे में देखा। शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्रेन को देखकर चारों में से एक युवक उसके बायीं ओर कूदा, तो बाकी तीनों उनके दाहिने हाथ की ओर रेलवे ट्रैक पर कूद पड़े।

ट्रैवलिंग है पसंद तो ध्यान दें इन फ़ायदों पर, इमरजेंसी आने पर नहीं होगी परेशानी

जैसे ही तीनों दूसरे ट्रैक पर कूदे, तभी पीछे से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में तीनों आ गए, जिससे शनि (17) व चमन (18 ) और उनके मामा किशन (17) की मौके पर ही मौत हो गई। चमन पुत्र भूपेंद्र निवासी राकेश कॉलोनी व शनि पुत्र सुरेश अशोक विहार कॉलोनी चचेरे भाई थे। ट्रेन के जाने के बाद झाड़ियों में कूदा दिनेश उठा और उसने तीनों को तलाशना शुरू किया।

कुछ दूरी पर तीनों के शव को पड़ा देख वह फूट-फूट कर रोने लगा और बेहोश हो गया। जीआरपी एसआई राजीव ने बताया कि ये हादसा करीब साढ़े 5 बजे का है। इनकी मौत रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते हुए पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।

LIVE TV