
30 मई से 12वां वर्ल्ड कप खेला जाना है. खिलाड़ी-कोच सहित पूर्व खिलाड़ी भी इसी में बिजी दिख रहे हैं. और वर्ल्ड कप से ठीक पहले एक खबर सोशल मीडिया पर फ़ैल रही है जिसमें बताया जा रहा है कि श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि सनथ जयसूर्या की मौत टोरंटो में एक सड़क हादसे में हो गई है. ये खबर टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तक पहुंच गई. वो परेशान हो गए और उन्होंने ट्वीट कर कहा –
क्या सनथ जयसूर्या को लेकर आ रही खबर सच है? मुझे वॉट्सऐप पर ऐसी खबर मिली, लेकिन ट्विटर पर तो ऐसा दिख नहीं रहा.
PM मोदी शपथ लेने के साथ लेंगे इस गोपनीयता की भी शपथ ! देखें क्या है वो …
इसके बाद लोगों ने उन्हें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है, जयसूर्या फिट हैं. जयसूर्या ने खुद भी अपने ट्विटर अकाउंट पर कार एक्सिडेंट की खबर से इनकार किया. 21 मई को जयसूर्या ने ट्वीट करके लिखा था-
मेरे बारे में फैली झूठी खबरों का खंडन करें. मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं. मैं श्रीलंका में हूं और मैं कनाडा नहीं गया. प्लीज़ फर्जी खबरें शेयर न करें.
श्रीलंका ने 1996 वर्ल्ड कप जीता था और इस वर्ल्ड कप में सनथ जयसूर्या को शानदार क्रिकेट खेलने के लिए मैन ऑफ दी सीरीज़ का ख़िताब मिला था. क्रिकेट फैंस को क्वॉर्टर फाइनल मैच में उनकी 44 गेंदों में 82 रन की इनिंग्स अभी भी ध्यान है.
सनथ जयसूर्या सबसे ज्यादा वन-डे मैच खेलने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अपने करियर में 445 वन-डे मैच खेले और 13430 रन बनाए. और आखिर में फिर एक बार वही बात कि सनथ एकदम तंदरुस्त हैं. उनके बारे में फर्जी खबरें न फैलाएं.