मुंबई : सलमान खान और कटरीना कैफ जल्द आपको IPL में नजर आएंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन यह सपना नहीं बल्कि सच होने वाला है।

खबरों के मुताबिक तो IPL के फाइनल में सलमान और कटरीना एक साथ मैच को होस्ट करते नजर आएंगे। जहां इसके साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ का प्रमोशन भी करेंगे। IPL 2019 का फाइनल मुकाबला 12 मई को है।
वहीं सलमान खान और कटरीना कैफ IPL मैच के दौरान एक सेगमेंट होस्ट करेंगे। हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से दोनों फील्ड में नहीं जाएंगे और स्टूडियो से ही लाइव करेंगे। कहा जा रहा है कि मैच के दौरान दोनों अलग-अलग प्रोमोज में भी नजर आएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘भारत’ फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री और निखिल नामित शानदार का यह आइडिया है। उनका यह आइडिया मार्केटिंग स्कीम से प्रेरित है।
दरअसल दोनों ने फिल्म का प्रमोशन कुछ अलग तरह से करने की प्लानिंग की है। आमतौर पर जिस तरह से फिल्म का प्रमोशन किया जाता है वह उससे अलग प्रमोशन करना चाहते थे। ऐसे में IPL के फाइनल में इस तरह से सलमान और कटरीना को लाना फिल्म मेकर्स की प्लानिंग का हिस्सा हो सकता है।
इस बारे में निखिल नामित एक पोर्ट्ल से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि भी की। निखिल ने कहा- ‘सलमान और कटरीना लाइव शो होस्ट करेंगे। आमतौर पर प्रमोशन के दौरान ऐसा नहीं किया जाता है। यह थोड़ा अलग है। यह वैसा ही होगा जैसा हमने फिल्म के ट्रेलर को एवेंजर्स से जोड़ कर किया था। यह तरीका असरदार हो सकता है। IPL से बड़ा इस समय क्या हो सकता है।
वहीं भारत फिल्म 5 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कटरीना और सलमान के अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, तब्बू और जैकी श्रॉफ भी है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया था ऐस में फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। जहां सलमान की ‘रेस 3’ और कटरीना कैफ की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही ऐसे में दोनों की किस्मत फिल्म के जरिए दांव पर लगी है।