फिलीपींस के राष्ट्रपति ने प्रेसिडेंट ओबामा को दी गाली,होने वाली मुलाकात रद्द

राष्‍ट्रपतिनई दिल्ली।चीन में चल रहे जी-20 सम्‍मेलन के दौरे में शामिल होने आयें अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के साथ कुछ भी सही नही घट रहा है, सम्‍मेलन में पहुंचते ही चीनी अधिकारियों द्धारा अमेरिकी राष्‍ट्रपति के अधिकारियों से किया गया दुर्व्‍यवहार मीडिया में खासा चर्चित हुआ था।

अब फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। सोमवार को उन्होंने ओबामा को गाली देते हुए ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे मीडिया छाप भी नही सकता।

पिछले कुछ समय से दुर्तेते मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को लेकर विवादों में हैं। 30 जून को उनके कार्यभार संभालने के बाद से पुलिस के हाथों 24 सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि बैठक के दौरान ओबामा उनसे इस अभियान को लेकर सवाल कर सकते थे।

वहीं फिलीपींस के राष्ट्रपति दुर्तेते ने लाओस रवाना होने से पहले इस बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि  हमें एक-दूसरे को सम्मान देना होगा। यदि बीप…बीप…बीप….के बेटे ने सिर्फ सवाल किए या बयान जारी किया तो मैं उसे मुंहतोड़ जवाब दूंगा। इस दौरान उन्होंने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का संकल्प दोहराते हुए अन्य आलोचकों के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

आसियान शिखर सम्मेलन में होने वाली मुलाकात रद्द 

राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते के इस बयान से लाओस की राजधानी वियंताने में मंगलवार को दोनों नेता की होने वाली बैठक रद्द कर दी  गई है। राष्ट्रपति ओबामा ने लाओस में होने जा रहे आसियान शिखर सम्मेलन में फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते से मिलने से इनकार कर दिया है। व्हाइट हाऊस के अधिकारियों के मुताबिक़ अब राष्ट्रपति ओबामा, दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ही से मुलाक़ात करेंगे।

LIVE TV