फिलीपींस के राष्ट्रपति ने बताई ओबामा को गाली देने की वजह

फिलीपींसमनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अमेरिका पर फिलीपींस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और डालर के मुकाबले फिलिपीनी मुद्रा पीसो का मूल्य गिराने का आरोप लगाया है। दुतेर्ते ने टैगविग स्थित फिलीपीन नौसेना मुख्यालय में अपने भाषण में कहा, “अमेरिकी हमें कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। वे पीसो को कमजोर करने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे हैं।”

फिलीपीनी पीसो सोमवार को पिछले सात साल में डॉलर के मुकाबले काफी कमजोर रहा। यह एक डॉलर के मुकाबले 48.25 पर बंद हुआ। इससे पहले 15 सितम्बर 2009 को यह एक डॉलर के मुकाबले 48.335 पर बंद हुआ था। उन्होंने नौसैनिकों से कहा कि अमेरिका परेशान कर रहा है। अमेरिका ने फिलीपींस का अपमान किया है। फिलीपींस, अमेरिका का संधि सहयोगी है। सैन्य सहायता और अन्य जरूरतों के लिए फिलीपींस, अमेरिका पर बहुत ज्यादा निर्भर है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका दोस्ती नहीं समझ सकता है और मदद करने की बजाय हमला करता है।
राष्ट्रपति ने अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर वह फिलीपींस पर दबाव बनाना और हेराफेरी करना चाहता है, तो फिलीपींस वाणिज्य और व्यापार के लिए नए गठजोड़ करेगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब खुद आत्मनिर्भर बना जाए और अपेन बलबूते लड़ाई लड़कर जंग जीती जाए।

कुछ हिस्सों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ दिए गए दुतेर्ते के बयान को पीसो के अवमूल्यन के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हालांकि, वित्त सचिव बेंजामिन डियोकनो ने राष्ट्रपति के महल में मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति के बयान का पीसो के अवमूल्यन से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पीसो के कमजोर होने का कारण डॉलर का ज्यादा मजबूत होना है।

डियोकनो ने कहा, “डॉलर क्यों मजबूत हो रहा है? फेड द्वारा ब्याज में आसन्न वृद्धि की वजह से ऐसा है। यह पिछली कई तिमाहियों से हो रहा है।”

LIVE TV