फिर टली चंद्रयान-2 मिशन की लांचिंग, अब जुलाई में तय होगी डेट
चंद्रमा में पहुंचने की इस्राइल की नाकाम हुई कोशिश को देखते हुए इसरो ने चंद्रयान-2 मिशन की लांचिंग को जुलाई तक टाल दिया है।
देश के महत्वाकांक्षी मिशन को अप्रैल अंत तक लांच किया जाना था।
इससे पहले अप्रैल 2018 में इसके लांच का एलान किया गया था लेकिन बाद में स्थगित कर दिया।
ऐसी खबरें थी कि चंद्र मिशन के लैंडर में मामूली खराबी आ गई है हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कांग्रेस से गठबंधन ना होने के बाद आप पार्टी ने जारी किया अपना घोषणापत्र
इसरो के एक अधिकारी ने बताया कि हमने अभी हाल ही में इस्राइल की असफलता को देखा है और ऐसे में हम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं।
तकनीक के मामले में बहुत उन्नत होने के बावजूद इस्राइल नाकाम रहा है।