फिर जेल जाएंगे संजय दत्त और खलनायक बनकर करेंगे वापसी

संजय दत्त मुंबई। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त जेल से रिहा होने के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। जी हां, संजय 1993 की सुपरहिट फिल्म खलनायक के सीक्वल खलनायक रिटर्न्स से वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में भी संजय बल्लू बलराम का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।

यह भी पढ़ें: शादी के तुरंत दिव्यांका चलीं पिया के घर, देखें तस्वीरें

संजय दत्त की फिल्म खलनायक

खलनायक फिल्म में संजय के अलावा माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में थे और उस समय की ये सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल थी। हालांकि ‘खलनायक रिटर्न्स’ में संजय की वापसी से उनके फैंस खुश ज़रूर होंगे।

यह भी पढ़ें: आलिया ने खोला राज़- सिर्फ ब्वॉयफ्रेंड ही नहीं, मेरा पति भी है

खलनायक फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने बताया कि संजय , बल्लू बलराम का किरदार निभाएंगे, जो 20 साल बाद जेल से वापसी करता है। उन्होंने यह भी बताया कि स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज में है। स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद बाकी कास्ट की घोषणा कर दी जाएगी।

LIVE TV