पड़ोसी युवक ने किशोर को धारदार गड़ासा मारकर उसे गम्भीर रूप से घायल किया
बांगरमऊ उन्नाव
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवन्तपुर गोटपाली में बालक को भगाने पर वह नही भागा| इस पर पडोसी युवक ने किशोर को धारदार गडासा मारकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया| पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायल किशोर को सी एच सी में भर्ती कराया ।पिता कल्लू द्धारा कोतवाली में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की दोपहर उसका आठ वर्षीय पुत्र शाहजाद गांव के अन्य बच्चो के साथ बन्दर देख रहा था, तभी पडोसी मोनू पुत्र रामावतार उसे वहां से भगाने लगा उसके वहां से न भागने पर गुस्साये मोनू ने धारदार गडासा फेककर मार दिया जिससे किशोर लहूलूहान हो गया।कोतवाली पुलिस ने मोनू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी छानबीन शुरू कर दी है।