एप्पल ने भारतीय मूल के उद्यमियों की स्वास्थ्य कंपनी को खरीदा

प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पलन्यूयॉर्क| डिजिटल स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने दखल को आगे बढ़ाते हुए दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने भारतीय मूल के दो उद्यमियों द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य से संबंधित आंकड़ों का रिकार्ड रखने वाले स्टार्टअप ‘ग्लिंप्स’ का खामोशी से अधिग्रहण कर लिया है।

प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल

मीडिया की खबरों के अनुसार यह अधिग्रहण हाल में किया गया है लेकिन अभी तक सार्वजनिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है।

एप्पल के प्रवक्ता ने अब अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “समय-समय पर एप्पल छोटी प्रौद्योगिकी कंपनियों को खरीदता रहा है। हम सामान्यतया अपने उद्देश्यों और योजनाओं के बारे में चर्चा नहीं करते हैं।”

अनिल सेठी और कार्तिक हरिहरन द्वारा साल 2013 में शुरू किए गया ‘ग्लिंप्स’ ग्राहकों को मेडिकल रिकॉर्ड रखने और उससे जुड़ी जानकारी साझा करने की सुविधा प्रदान करता है।

बीते कुछ महीनों में एप्पल ने मोबाइल के जरिए मरीजों, डॉक्टरों और रिसर्च करने वालों को स्वास्थ्य से जुड़े आंकड़े उपल्बध कराने वाली छोटी कंपनियों हेल्थ किट, केयर किट और रिसर्च किट का अधिग्रहण किया है।

एप्पल ने आईफोन-6 पर हेल्थ किट एप जारी किया है जो इसके उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े निजी आंकड़ों का निरीक्षण करने में मदद करता है।

LIVE TV