“प्रोफ़ेसर से रंगदारी माँगने वाला बदमाश हुआ गिरफ्तार”

download (13)यह सनसनीखेज़ घटना सहारनपुर की है।बदमाश ने प्रोफेसर को मोबाइल पर धमकाया और 50 लाख रुपये की मांग की,रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी।प्रोफेसर ने लोगों की सहायता से पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, उससे पूंछताछ जारी।बदमाश अभी जल्द में ही छूटकर जेल से बाहर आया था।यह पूर्व में भी प्रोफेसर को दो-तीन माह पहले धमका चुका था।

LIVE TV