
मुंबई : बॉलीवुड के सभी स्टार्स फिल्मों के साथ सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं. बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों के बारे में जानकारी से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को भी सोशल साइट्स पर शेयर करते हैं. ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम सभी साइट्स पर इन एक्टर्स के बारे में सारी छोटी से छोटी जानकारी भी मिल जाती है. प्रियंका चोपड़ा भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं.
प्रियंका ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के जलवे से लोहा मनवा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें; शाहरुख़ और अनुष्का की नई इनिंग, साथ देंगे रितेश देशमुख
अब वह अपने फैन्स से नए तरीके से गई हैं.
प्रियंका ने लिंक्डइन पर भी अपना अकाउंट खोल लिया है.
यह भी पढ़ें; बाजीराव को मिली नई ‘मस्तानी’, सैफ अली से शुरू हुई थी कहानी
इस अकाउंट के बारे में प्रियंका ने फैन्स को अपने ट्विटर अकाउंट और फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी.
इस पोस्ट में प्रियंका ने लिखा, मैं लिंक्डइन पर अकाउंट बनाने को लेकर एक्साइटेड हैं… ये एक नया प्लेटफार्म, नई ऑडियंस, नया माध्यम है…
लिंक्डइन पर प्रियंका के बारे में सारी जानकारी है.
इस अकाउंट पर उनकी प्रोफाइल और उनसे जुड़ी सभी जानकारी है.
Excited to be a LinkedIn Influencer…a new platform, a new audience, a new perspective… https://t.co/4V6ESg8EQw https://t.co/vWuweoTNw6
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 7, 2016
प्रियंका ने लिंक्डइन पर साल 2015 में क्वांटिको के बारे में बताया कि उन्हें शुरुआत में कैसा महसूस किया और प्रियंका ने अपने एक्सपीरियंस के बारे में में एक वीडियो शेयर करके बताया.
प्रियंका ने लिंक्डइन पर कई ग्रुप को ज्वाइन किया है.
प्रियंका चोपड़ा इंटरव्यू वीडियो
प्रियंका ने एक वीडियो इंटरव्यू भी शेयर किया है, जो उन्होंने लिंक्डइन के ऑफिस में दिया है.
प्रियंका ने इस इंटरव्यू में कहा है कि यह उनके लिए बहुत अलग एक्सपीरियंस है.
प्रियंका ने यह अकाउंट जॉब ढूंढने के लिए नहीं बनाया बल्कि वह इसके जरिए लोगों से अपने आइडिया और थॉट्स शेयर और एक्सचेंज करना चाहती हैं.
कृति सेनन और तमन्ना भाटिया भी लिंक्डइन से जुड़ चुकी हैं.
हालांकि सोशल मीडिया पर लोग मानते कहां हैं.
कुछ लोग उनसे पूछ रहे हैं कि अगर आपको नौकरी नहीं चाहिए तो लिंक्डइन पर एकाउंट बनाने की क्या जरूरत है प्रियंका जी!