प्राइवेट स्कूल की निर्माणाधीन दीवार गिरने से मासूम छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस
REPORT- RAJ SAINI
जौनपुर में एक प्राइवेट स्कूल की निर्माणाधीन दीवार गिरने से एक मासूम छात्र की मौत हो गयी। घटना के बाद विद्यालय में हड़कम्प मच गया। आनन—फानन में परिजन भी विद्यालय पहुंच गये ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच में जुट गई है |
सरपतहां थाना के जमदहा स्थित लिटिल जीनियस कान्वेंट स्कूल में करीब 11 बजे अचानक स्कूल की निर्माणाधीन दीवार गिर गयी जिसके मलबे की चपेट में आने एक कक्षा 3 का छात्र अभिनव उर्फ़ शिवम निवासी पट्टी चकेसर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद विद्यालय प्रशासन मौके पर दौड़ पड़ा। परिजनों को सूचना देते हुए उसे अस्पताल में लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं विद्यालय में हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही एस डी एम शाहगंज मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया और मामले की जाँच क्र दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई कराने की बात कही।