प्रधान आयकर आयुक्त सहित नौ अधिकारियों पर सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा

प्रधान आयकर आयुक्तनई दिल्ली। जस्टिस रेखा मित्‍तल के पति और प्रधान आयकर आयुक्त एस के मित्‍तल के साथ-साथ नौ वरिष्‍ठ आयकर अधिकारियों पर बीते दिनों भ्रष्‍टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया। वहीं इससे पहले सीबीआई ने दिल्‍ली, मुंबई, बैंगलौर, चेन्‍नई, हैदराबाद और खम्‍माम में 17 जगहों पर छापेमारी की थी। इस मामले में अभी और छापे मारे जाने हैं।

प्रधान आयकर आयुक्त पर केस

सूत्रों के मु‍ताबिक इन शहरों में अधिकारियों और चार्टड अकाउंटेंट संजय भंडारी के आवासीय और कार्यालय पर भी छापेमारी की गई। छापों में सीबीआई ने 2.6 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, 16 लाख रुपये की नकदी, 4.25 किलोग्राम सोने के आभूषण, 13 किलोग्राम चांदी के सामान के अलावा 68 लाख रुपये की सावधि जमा रसीद भी बरामद की गई। ये सारा सामान अलग-अलग अधिकारियों के घर से मिला है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई अभी और छापेमारियां करने वाली है जिसमें और भी ज्‍यादा सामान बरामद हो सकता है।

सीबीआई ने मित्तल के अलावा, बैंगलोर के अतिरिक्त आयुक्त टी. एन. प्रकाश, चेन्नई के उपायुक्त आर. वी. हारन प्रसाद के उपायुक्त एस. मुरली मोहन, चेन्नई के आयुक्त विजयलक्ष्मी, मुंबई के अतिरिक्त आयुक्त एस. पांडियन, मुंबई के आयुक्त आईटीएटी जी. लक्ष्मी बराप्रसाद, गाजियाबाद के अतिरिक्त निदेशक विक्रम गौर और मुंबई के अतिरिक्त निदेशक राजेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा चार्टर्ड एकाउंटेंट संयज भंडारी और उनके बेटे श्रेयांश और दिव्यांग के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि इन अधिकारियों ने चार्टड अकाउंट और उनके बेटों से तमाम सुविधाएं ली और इसके बदले में उनके ग्राहकों को सहायता पहुंचाई।