प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 558

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। तीन दिन बाद यूपी में मरीजों की संख्या बढ़कर 558 हो गई। जिसमें लबलीगी के 307 मरीज हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 558

कोरोना से प्रदेश के 43 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 139, लखनऊ में 36, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 68, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 7, मेरठ में 56, बरेली में 6, बुलंदशहर में 11, बस्ती में 14, हापुड़ में 6, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 6, फिरोजाबाद में 19, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 39 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 3, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूं में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 7 व भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 47 लोग इस महामारी को हरा चुके हैं और वे इलाज के बाद घर लौट चुके हैं.

LIVE TV