इस ‘कन्हैया कुमार’ को चाहिए एयरपोर्ट के झंझटों से आजादी!!
एजेन्सी/ पिछले दिनों जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार का नाम मीडिया में काफी छाया रहा और अब विज्ञापन की दुनिया भी इस चेहरे को अनदेखा नहीं कर पा रही है। हाल ही में yatra.com ने अपने ऑनलाइन एप के लिए एक विज्ञापन रिलीज़ किया है जिसमें कन्हैया के स्टाइल को बखूबी कॉपी किया गया है। हमेशा की तरह सोशल मीडिया ने इस विज्ञापन को भी हाथ से जाने नहीं दिया और एक बार फिर ट्विटर और फेसबुक दो खेमे में बंटा हुआ नज़र आ रहा है।
वेब एप के ज़रिए चेकइन करके एयरपोर्ट के झंझट से बचने की ‘आज़ादी’ की बात करता यह विज्ञापन देखकर किसी को मज़ा आ रहा है तो कोई इस पर कन्हैया के दिए भाषण की गंभीरता को कम करने का आरोप लगा रहा है।
इस कमर्शियल से आप सहमत-असहमत हो सकते हैं लेकिन कन्हैया की नकल करने वाले इस कलाकार को देखकर आपकी हंसी ज़रूर छूट जाएगी। देखिए यह वीडियो –
बता दें कि पिछले साल पेप्सी के एक विज्ञापन ने भी इसी तरह सुर्खियां बटोरी थी जिस पर एफटीआईआई में चली भूख हड़ताल की खिल्ली उड़ाने का आरोप लगाया गया था। शुरूआती आपत्ति के बाद कंपनी द्वारा इस विज्ञापन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, हालांकि बाद में फिर से इसे दिखाया जाने लगा था।