पोस्टमार्टम हाउस में छात्रा शव को चूहों ने कुतरा, परिजनो ने किया जमकर हंगामा

Riport- KULDEEP AWASTHI

झांसी. झांसी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में हुई लापरवाही मामले ने तूल पकड़ लिया है. जहर खाकर जान देने वाली छात्रा के शव को चूहों ने कुतर दिया. इस बात को लेकर परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है.

जिसमें सीएमओ डॉ सुशील प्रकाश ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहा गंज में रहने वाले मुन्नालाल अहिरवार की पुत्री प्रिया बीकॉम परीक्षा में फेल हो गई थी. जिसके बाद तनाव में आकर उसने जहर खा लिया था.

प्रिया को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. प्रिया के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया. जहां प्रिया के शव को चूहों ने कुतर दिया. इस पर प्रिया के परिजनों ने विरोध दर्ज किया.

whatsapp चलाना पुलिस कर्मियों को पड़ा भारी , हुए निलंबित…

मामला सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है इसके साथ ही सीएमओ डॉक्टर सुशील प्रकाश ने मामले की जांच के आदेश देकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

LIVE TV