पेपर देने गई युवती धामपुर से लापता परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

14 अप्रैल:- पेपर देने गई युवती धामपुर से लापता परिजनों का रो रोकर बुरा हाल ।
प्राप्त विवरण के अनुसार शेरकोट के मोहल्ला शेखान निवासी पत्रकार दिनेश कुमार शर्मा की पुत्री शैली शर्मा बी.ऐ. दुसरे वर्ष की परीक्षाए धामपुर के एस.बी.डी. कॉलेज में दे रही थी कल उसका इंग्लिश का पेपर दूसरी पाली में था दिनेश कुमार के अनुसार वो अपनी पुत्री को रोज़ की भाँति कल प्रात: 10:30 बजे कॉलेज गेट पर छोड़ कर घर वापस आगये परंतु पेपर के बाद भी जब शाम तक शैली घर नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई तथा कॉलेज सहित सभी रिश्तेदारियों वे हर संभव स्थान पर शैली को तलाशा गया परंतू कही कोई पता नहीं चला आज शैली की गुमशुदगी की रिपोर्ट पिता दिनेश कुमार शर्मा ने धामपुर कोतवाली में दर्ज कराइ गई उल्लेखनीय हे की शैली की गत 4 फरवरी को राजोर अनूपशहर निवासी अमित शर्मा के साथ शादी हुई थी

LIVE TV