नई दिल्ली। शुक्रवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली। बता दें ये लगातार तीन दिनों की स्थिरता के बाद गिरे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का फायदा घरेलू स्तर पर मिल रहा है। इसकी बदौलत आज पेट्रोल में 16 से 18 पैसे की कटौती की गई, जबकि डीजल के दाम 15 से 16 पैसे घटे हैं।
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 17 पैसे, कोलकाता में 16 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली, और कोलकाता मे 15 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 70.46 रुपये, 72.55 रुपये, 76.08 रुपये और 73.11 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं। तेल विपणन कंपनियों ने चारों महानगरों डीजल के दाम भी घटाकर क्रमश: 64.39 रुपये, 66.15 रुपये, 67.39 रुपये और 67.98 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं।
इससे पहले तीन दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई वद्धि या कटौती नहीं दर्ज की गई। आखिरी बार ईंधन की कीमतों में बुधवार को बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
गूगल ने विंटर सॉल्सटिस के मौके पर डूडल बनाया
ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा सौदा शुक्रवार को आईसीई पर पिछले सत्र के मुकाबले 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 54.72 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का फरवरी डिलीवरी अनुबंध 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 46.28 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।
गौरतलब हो कि अंतराष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई है, जिससे भारत में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के दाम में आगे और राहत मिल सकती है। इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि सत्ता सरकार विपक्षी सरकार का मुंह बंद करने की पूरी कोशिश में हैं।