पूर्व प्रधान गंगाराम को ट्रेन से उतार कर बीघापुर रेलवे स्टेशन के पास हत्या
उन्नाव।बिहार थाना क्षेत्र के बैजुवा मऊ निवासी पूर्व प्रधान गंगाराम को ट्रेन से उतार कर बीघापुर रेलवे स्टेशन के पास हत्या।पूर्व प्रधान का गाँव के ही दबंगो से चल रहा था लंबे अरसे से विवाद। मृतक की जेब से निकला पुलिसः अधीक्षक के नाम पत्र जिसमे अपनी हत्या की आशंका जताई। जी आर पी पुलिस ले गयी शव को उन्नाव।