पूरा परिवार हुआ फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार, हुई 3 साल की बच्ची की मौत, बाकि परिवार भर्ती !

रिपोर्ट – समी अहमद

सीतापुर : यूपी के सीतापुर में फूड प्वाइजनिंग से एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई | जबकि परिवार के अन्य सदस्य फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए | जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया |

जहां पर 2 बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया | जबकि पति पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है | बताया जा रहा है इस पूरे परिवार ने रात का रखा हुआ खाना खा लिया |

 

बेटियों के नाम लगाए गए 45 हज़ार पेड़ !

 

जिसके बाद यह पूरा परिवार फूड प्वाइजनिंग शिकार हो गया | पूरा मामला लहरपुर कोतवाली तारनपुर गांव का है | इस मामले पर जिला अस्पताल के सीएमएस ए. के. अग्रवाल का कहना है की कुल 5 लोग आए थे एक ही परिवार के|

जिसमें 3 बच्चे हैं और मां-बाप हैं | जिसमें तीनों बच्चों की हालत सीरियस थी उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया| जिसमें मां ठीक थी उसको डिस्चार्ज कर दिया गया है | जो बच्चों के पिता है वह अस्पताल में भर्ती है | उनका इलाज किया जा रहा है |

 

LIVE TV