रिपोर्ट- अनिल कुमार
मंगलौर – कुछ दिनों पहले झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गोकलपुरी गांव में 19 वर्षीय सतेंद्र नामक युवक पर घर में घुसकर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वहीं इस घटना में शामिल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि रुड़की की सिविल लाइंन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया।
कि थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में 5 फरवरी 2020 की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा 19 वर्षीय सतेंद्र पुत्र सुभाष को घर में घुसकर गोली मार दी थी। घटना में सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स अस्पताल ऋषिकेश उपचार के लिए भेज दिया गया था। मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने टीम का गठन किया था। जिसमें एसपी देहात हरिद्वार व सीओ मंगलौर के नेतृत्व में किया गया था। एसएसपी ने बताया कि इसके बाद फिर हमला किया गया उसके बाद दो पुलिस कर्मी तैनात किये गए। मामले की जांच की गई तो मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा था। पीड़ित सत्येंद्र की मां आरोपी 55 वर्षीय सुरेशपाल के खेत मे काम करती है और कुछ पैसे उनसे लिए हुए थे। बदले में पीड़ित परिवार की एक लड़की से शादी करने की माँग सुरेश पाल ने की लेकिन जब इस बात का पता सत्येंद्र को चला तो उसने इसका विरोध किया। सुरेश पाल ने 35 हजार की सुपारी देकर दौलत, फईम और टिंकू को हत्या के लिए भेजा। किराए के शूटरों ने घर मे घुसकर सत्येंद्र को जान से मारने की नीयत से गोली मारी। वहीं भाग्यवश सत्येंद्र हमले में बच गया। पुलिस ने सुरेशपाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 तमंचे बरामद किए गए हैं।