ऐसे ही लोग कर रहे हैं खाकी को बदनाम

पुलिस हरिद्वार। पुलिस लोगों के सुरक्षा के लिए होती है लेकिन कुछ पुलिस वाले अक्सर आपनी जिम्मेदारी को नहीं समझते है। वर्दी की हनक के चलते हमेशा दबंगई दिखाने में लगे रहते हैं, ऐसे ही पुलिस वालो की वजह से पूरी खाकी बदनाम होती है।ऐसा ही एक वाक्या हरिद्वार में सामने आया, जब हरिद्वार से देहरादून जा रही जेएनएनयूआरएम की एक बस में खानपुर थाने में तैनात सिपाही गजेंद्र तोमर पुलिस स्टाफ बताकर बैठ गया।

पुलिस की दबंगई 

इस मामले में टिकट लेने के लिए कहे जाने पर पहले तो सिपाही ने आना-कानी की लेकिन जब परिचालक ने बिना टिकट यात्रा करने से मना किया तो उस दबंग सिपाही ने वर्दी की हनक दिखानी शुरू कर दी। विवाद जब हद से ज्यादा बढ़ गया और सिपाही टिकट न लेने की बात पर अड़ा रहा तो परिचालक ने इस बात की सूचना डिपो में तैनात लिपिक रमेंश चंद वर्मा को दी। वहीं, सिपाही ने इसकी शिकायत संचालन प्रभारी से की। इसके बाद जब बस आगे बढी तो कुछ दूर आगे जा कर पुलिस कर्मियों ने बस को चंडीचौक के पास रुकवा लिया। पुलिस कर्मियों ने बस रुकवाकर चालक और परिचालक की पीटाई कर दी। इससे नाराज लोगों ने चालक और परिचालक के साथ मिल कर शहर कोतवाली का घेराव किया।

LIVE TV