लखनऊ। कुछ पुलिस वालों की शर्मनाक करतूत से वर्दी पर आए दिन दाग लग रहा है। लालबाग में चेकिंग के दौरान एक दरोगा ने स्कूटी सवार लड़की को गालियां दीं। दरोगा का यह व्यवहार देख वह रोने लगी इसके बाद भी उन्हें दया नहीं आई और वह सबके सामने उसे अपशब्द कहता रहा। वहीं मौजूद किसी शख्स द्वारा बनाया इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। बस, इसके बाद ही एसएसपी ने आरोपी दरोगा लालबाग पुलिस चौकी के इंचार्ज ओंकारनाथ यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसएसपी उसके निलम्बन की संस्तुति भी करेंगी।
यह वाकया शुक्रवार शाम लालबाग चौराहे का है। यहां चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार लड़का और लड़की वहां से गुजरे। पुलिस ने उन्हें रोका। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लड़की ने पुलिस से कहा कि उसके पास कागज नहीं है। बस, इतना सुनते ही एक पुलिसकर्मी ने उसकी चाबी निकाल ली। उसने इसे गलत बताया तो चौकी इंचार्ज ओंकारनाथ यादव ने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया। उससे तेज आवाज में बोलने लगे जिससे वह रोने लगी। पुलिस बूथ के अंदर भी वह अपनी पीड़ता कहते हुए बिलखने लगी।
पुलिस वालों की शर्मनाक करतूत, दारोगा ने लड़की को भद्दी गालियां दी…
एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि वीडियो में लड़की की बात सही दिख रही है। उससे गलत तरीके से बात की गई है। इससे उन्होंने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।
ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार शाम को पालीटेक्निक चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान काली फिल्म चढ़ी एक कार पुलिस ने रोकी तो उस पर सवार लोग इसे दरोगा की कार बताकर रौब दिखाने लगे।
इस पर पुलिस ने सख्त रुख दिखाया तो उन लोगों ने खुद ही शीशों पर चढ़ी काली फिल्म उतार डाली। शाम पांच बजे पॉलीटेक्निक चौराहे पर जाम लगने लगा था। इस कारण वाहनों को किनारे की तरफ खड़ा कर चेक करना शुरू किया।