पुलिस ने किया तीन का शिकार, 2 घायल 1 गिरफ्तार

रिपोर्ट- विजय कुमार

मुज़फ्फरनगर। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमे 25-25 हजार  रूपये के दो ईनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुये है।  जबकि उनका एक अन्य साथी भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुये है।

encounter

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में घायल बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचे, कारतूस, एक बाइक और लूट की 6 भैंसे भी बरामद की है।

दरअसल मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र का है जहाँ भनवाड़ा मोड़ पर चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 25-25 हजार  रूपये के ईनामी बदमाश गुलशाद और इस्लामुद्दीन पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है।

पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों के एक अन्य साथी उमर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, एक बाइक और लूट की 6 भैंसे भी बरामद की है।

गौरतलब है कि ये शातिर बदमाश बीते सप्ताह रतनपुरी थाना क्षेत्र में स्थित एक डेरी से एक दर्जन से जयादा भैंस, एक बाइक और नगदी की डकैती डालकर फरार हो गए थे। ये घटना पुलिस के लिए चुनौती बानी हुई थी।

आज इत्तेफाक से पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ये लूटेरे रतनपुरी  क्षेत्र एक ओर लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे थे। चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25-25 हजार  रूपये के ईनामी बदमाश गुलशाद और इस्लामुद्दीन सहित दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।

दहेज उत्पीड़न की सुनवाई में गई थी महिला, पति ने पिटाई के बाद दिया तीन तलाक

सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, एक बाइक और लूट की 6 भैंसे भी बरामद की है।

LIVE TV