
रिपोर्ट- नफीस अली
मैनपुरीः 28 नवंबर को जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई थी जब घर में सो रहे बाबा और विवाहित नातिन की हत्या कर दी गई थी हत्या के पीछे क्या राज था आखिर क्यों की थी दोनों की हत्या ,दोनों हत्याएं पुलिस के लिए चुनैती बनी हुई थी ?जिसका पर्दा फास करते हुए पुलिस ने विवाहिता के पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
जब पीछे राज खुला तो मामला सामने आया की पत्नी के कई लोगो से अवैध संबंध थे और वह ससुराल नहीं जाती थी पति अपने साथी की मदद से दीबार को कूद कर घर में घुस गया और पत्नी से शारीरिक संबंध बनाये उसके बाद साथी दीबार कूद कर संबंध बनाना चाहता था जिसका विवाहिता ने बिरोध किया और शोर मचाया तो अगन में सो रहे बाबा जग गए जिन्होंने पोती को बचाने का प्रयास किया तो सर पर प्रहार कर मरणासन्न कर दिया और बाद में गमछे से गला दबा कर हत्या कर दी , कहीं राज न खुल जाने के उद्देश्य से दोनों नवविवाहिता की भी गला घोट कर हत्या कर दी
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम नौरंगपुर, पुर से जुड़ा है इस गांव के रहने वाले 75 वर्षीय रामचंद्र पुत्र लक्ष्मण सिंह शाक्य अपनी विवाहित पौत्री 22 वर्षीय सोनी पुत्री शिशुपाल सिंह की शादी शादी एटा की जसरथपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला उम्मेद निवासी संतोष कुमार से हुई थी।
लेकिन वह 5 माह से अपने बाबा के साथ मायके में रह रही थी क्योंकि उसका पति शराबी किस्म का इंसान था बीते दोनों है बुलाने भी आया था लेकिन बाबा ने भेजने से इनकार कर दिया था बुधवार की रात पति ने ससुराल के एक दोस्त नैपाल सिंह के साथ पहले तो शराब पि फिर योजनाबनाई योजना के तहत दोनोंरात्र के अँधेरे में घरके बाहर आगये बाबा घर के आंगन में मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे तो विवाहित नातिन सोनी बरामदे में सो रही थी।
तभी सोनी का पति संतोष घर में दीबार कूद कर घुस आया और उसने सोनी के साथ रेप किया इतने में नेपाल भी गश आया उसने भी सोनी के साथ रेप करने का प्रयाश किया जिसका विरोध सोनी ने किया तो पास में सो रहे बाबा जाग गए जिन्होंने टॉर्च जला कर देखा तो बाबा ने आरोपियों को पहचान लिया जिसके चलते बाबा के सिर पर प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया उसके बाद सोनी के साथ फिर से रेप किया गया और कही हत्त्या का राज न खुल जाये तो दोनों ने मिल कर सोनी की भीगला दबा कर हत्या कर दी और सोनी के शव को अर्धनग्न अवस्था छोड़ कर भाग जाने में सफल हो गए थे।
कुरावली पुलिस के लिए दोनों हत्या सिरदर्द बनी हुई थी शक के आधार पर पुलिस ने सोने की पति संतोष कुमार को हिरासत में लिया और उससे पुलिसिया लहजे से पूछताछ की तो पति ने सारी कहानी तोते तरह पढ़ दी उसने बताया उसके पत्नी के 4 -6 लोगों से अवैध संबंध थे पत्नी को कई बार फोन पर अपने प्रेमियों के साथ बातचीत करते हुए देखा और कई बार अवैध संबंधों में लिप्त भी उसने देखा।
उसने बताया कि मेरी पत्नी के अवैध संबंध मेरे गांव के कई लोगों से हो गए थे थोड़े से विवाद में वह अपने मायके चली आई थी यहां पर भी वह अपने पुराने प्रेमियों से संबंध बनाती थी जब भी उसे बुलाने जाते थे तो उसके बाबा भेजने से मना कर देते थे।
पुलिस को मिली सफलता! व्यापारी से रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार
बुधवार 17 तारीख को वह ससुराल पहुंचा जहां केतु का निवासी नेपाल सिंह जो उसका दोस्त था उसकी पत्नी भी मर चुकी थी से मुलाकात की और उसको भी अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाने के लिए यह कह कर कह दिया के मेरी पत्नी को मेरे घर पर भेज दो तो आपके संबंध बनवा देंगे दौलत पर राजी हो गए तो दोनों ने पहले शराब पी और योजना के अंतर्गत रात के अंधेरे का फायदा उठाते घर में घुस गए थे जहां दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है।