पुलिस को मिली बड़ी सफलता! पकड़ा गया कस्टम अधिकारी बनकर ट्रकों को लूटने वाला गिरोह

रिपोर्ट- नफीस अली

मैनपुरी- मैनपुरी में पुलिस ने कस्टम अधिकारी बनकर ट्रकों को लूटने बाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है, मैनपुरी के एनएच 91 पर कस्टम अधिकारी बनकर 90 लाख रूपया के माल से भरे लूटे गये ट्रक समेत गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, गिरोह के सदस्यों ने इससे पहले जनपद एटा में इसी तरह की बारदात को कबूला है।

थाना कुरावली इलाके के एनएच 91 पर बीती 31 अगस्त को कस्टम अधिकारी बनकर बदमांशो ने परचून हाॅजरी कीटनाशक दवायें आदि से भरा ट्रक लूट लिया था, ट्रक में भरे माल की कीमत 90 लाख रूपया थी, घटना के बाद जिले के एसपी अजय शंकर राय ने स्वाट टीम और थाना कुरावली पुलिस को बदमांशो को पकड़ने के लिए लगाया था।

पुलिस ने जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पर तैनात सिपाही रामआसरे और दिनेश कुमार द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर मुख्य सरगना विकास उर्फ शिवम् निवासी मैनपुरी को लूटे गये ट्रक माल और तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया, गिरोह का सरगना विकास उर्फ शिवम् फर्जी कस्टम अधिकारी बनता था। विकास की निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के सदस्य लकी उर्फ हेमन्त व राहुल गौतम एवं अमन कश्यप सभी निवासी जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया है, अन्य फरार बदमांशो की तलाश में पुलिस जुटी है।

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एसपी ने किया ये काम

इससे पहले ये बदमांश कस्टम अधिकारी बनकर जनपद एटा में वारदात को अंजाम दे चुके थे। पकड़े गये बदमांशो ने कहां कहां वारदातों को अंजाम दिया है और तार कहां कहां से जुड़े है इसकी जानकारी लगाने में पुलिस जुटी है।

LIVE TV