पुलिस को मिली बड़ी सफलता! पकड़ा इनामी अभियुक्त
रिपोर्ट- अनुराग पाल ।
रुद्रपुर- थाना ट्रांजिट कैंप पर वादी मुकदमा संजीव गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप अपने भाई मनीष गुप्ता उम्र 17 वर्ष के गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
इस संबंध में थाना में एफ आई आर नंबर 269 बटे 16 धारा 365 पंजीकृत हुए विवेचना के दौरान रामनिवास गुप्ता,राहुल गुप्ता,सुरजीत गुप्ताआदि प्रकाश मैं आये सह अभियुक्त के साथ मिलकर वादी के छोटे भाई मनीष गुप्ता की हत्या कर।
सब थाना परवर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश क्षेत्र के रामगंगा नदी के किनारे अधःजला छोड़ कर फरार हो गए थे उस दिन बाद उसी स्थान से थाना परौर जिला शाहजहांपुर पुलिस द्वारा एक अधजला कंकाल बरामद किया गया था।
पोस्टमार्टम के दौरान उक्त कंकाल की फीमर हड्डी रिजर्व की गई थी जिसे थाना परौर जिला शाहजहांपुर पुलिस के कब्जे से लिया गया फीमर हड्डी परीक्षण में मृतक परिजनों का डीएनए मिलान किया गया जो उसके माता-पिता के डीएनए से मिलान होने पर उक्त व्यक्ति पाया गया।
जिस आधार पर अभियोग में धारा 302 /201 और 34 आईपीसी में वृद्धि की गई अभियुक्त राहुल गुप्ता श्रीनिवास गुप्ता सुरजीत गुप्ता के घर दबिश दी गई जिसमें फरीद फरार पाए गए पुलिस द्वारा विधिक कुर्की की कार्रवाई करी गई तथा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तीनों अभियुक्त पर 1500 1500 सो रुपए इनाम घोषित किया गया।
दिनांक 10 जनवरी 2017 को पुलिस द्वारा इनामी अभियुक्त राहुल गुप्ता व दिनांक 11-9-18 अभियुक्त सुरजीत गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा तीसरा इनामी अभियुक्त श्रीनिवास गुप्ता फरार था।
हॉस्पिटल में वीडियो क्लिपिंग बनाना पड़ा छात्र को भारी, हुई जमकर पिटाई
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु इनाम की राशि बढ़ाकर 2500 कर दी गई थी जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में टीम गठन किया गया टीम द्वारा फरार अभियुक्त श्रीनिवास गुप्ता को कल ढाल मालपुरा थाना सांगानेर जिला जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।