पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर आज हो रही है लखनऊ में बैठक, जल्द आएगा फैसला
लखनऊ। मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने अपर मुख्य सचिव सूचना एवं जनसंपर्क अवनीश अवस्थी को पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर गठित कमेटी के नवें सदस्य के रूप में नामित किया है।
मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में इसे एक सार्थक कदम बताया है। हरि किशोर तिवारी ने बताया की पुरानी पेंशन बहाली के लिए मंच के संघर्ष में अटेवा के प्रांतीय मंत्री प्रदीप कुमार सिंह ने भी साथ आने का फैसला किया है।
नियंत्रण रेखा पर आर-पार की लड़ाई में जुटी भारत-पाक सेनाएं, नतीजा हो सकता है भयानक
मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया की इस मामले में आगे की रणनीति तय करने के लिए बृहस्पतिवार (13 दिसंबर) को पुरानी पेंशन बहाली मंच की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक लोक निर्माण विभाग, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में हो रहे हैं। इसमें बड़े आंदोलन का फैसला लिया जा सकता है।
यहां बता दें कि शासन स्तर पर गठित इस कमेटी की कई बैठकें हो चुकी हैं, इनमें मंच के पदाधिकारियों ने लगातार अंसतोष जाहिर किया है। उनका कहना है कि पुरानी पेंशन के अलावा किसी मुद्दे पर बात नहीं करनी है, पर अधिकारी बैठकों में नई पेंशन स्कीम को लेकर बात करने पर जोर देते हैं।