पीलीभीत में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दोनों की मौके पर मौत

Report:- Ritik Dwivedi/Pilibhit

 पीलीभीत में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सबार को टक्कर मार दी वाइक पर सबार दोनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पर एस एच्ओ बिलसंडा सहित एसडीएम और सीओ बीसलपुर ने  घटना स्थल पहुँचकर जानकारी ली और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव केचुआ के पास की है।

ट्रक ने मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक युवक राहुल और रामकिशोर आपस के रिश्ते में चचेरे और तायेरे भाई है दोनो युवक थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव धनगंवा के रहने बाले है कल म्रतक राहुल की शादी की बात करने के लिए लड़की बाले उनके घर आ रहे थे.

जिस कारण दाेनाे युवक बीसलपुर से कुछ सामान लेकर घर वापस जा रहे थे ,रास्ते मे गांव केचुआ के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी वाइक में सामने से टक्कर मार दी और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई.

दहेज की मांगें न पूरी होने पर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

घटना की सूचना पाते ही एस एच् ओ बिलसंडा और एस डी एम व सीओ बीसलपुर मौके पर पहुँच गए और मृतक युवकों के परिजनों से मिले और उन्हें सांतवना बनाई जिसके पश्चात दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

घटना से दोनो युवकों के परिवार में मातम है और रो-रो कर बुरा हाल है।टक्कर मारने के बाद से  ट्रक चालक  ट्रक को छोंड़कर फरार हो गया है ।

LIVE TV