पीएम मोदी नमो ऐप के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
यूपी समेत 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार में लगे हुए हैं। इसी बीच पीएम मोदी आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। पीएम का यह संवाद नमो ऐप के माध्यम से होगा।
भाजपा ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी थी कि पीएम 25 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
गौरतलब है कि यूपी के अतिरिक्त उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में भी चुनाव होने वाले हैं। यूपी में 7 चरणों में चुनाव होना है। जबकि मणिपुर में 2 और उत्तराखंड, गोवा व पंजाब में एक चरण में मतदान होना है।