पीएम को खून से किया सलाम, कहा-मुस्लिम युवा मोदी के साथ

पीएम मोदी को खून से सलामबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी। इन दिनों पूरे देश की जनता के मुंह पर बस यही नाम है। फिर चाहे विपक्षियों की बात की जाए तो उनके मुंह से भी पीएम मोदी के अलावा और कुछ सुनने को नहीं मिलता और देश की जनता तो फिर जनता ही है। एक ओर जहां काफी लोग नोट बंदी के इस फैसले को गलत ठहरा रहे हैं। वहीं, बरेली के एक मुस्लिम युवक ने पीएम मोदी के इस फैसले को दिल से सराहा है। इतना ही नहीं, इस फैसले के प्रति उनकी भावुकता इस बात से नजर आती है कि उन्होंने पीएम मोदी को खून से सलाम करता हुआ पत्र लिख भेजा है।

पीएम मोदी को खून से सलाम    

बरेली में एक छोटे से इलाके के रहने वाले गुलफ़ाम अंसारी छोटी सी मोबाइल की दुकान चलाते हैं। अपने कारोबार के अलावा इन्हें यूं तो बाकी किसी चीज़ से कोई वास्ता नहीं रहता। लेकिन प्रधानमंत्री के नोट बंदी के फैसले से वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को अपने खून से बधाई संदेश लिख डाला।

ख़बरों के मुताबिक़, अपने इस पत्र से गुलफ़ाम मशहूर नहीं होना चाहते बल्कि, यह साबित करना चाहते हैं कि मुस्लिम युवा पीएम मोदी के इस फैसले के साथ खड़ा है।

उनका मानना है कि प्रधानमंत्री के इस कदम से कालेधन पर लगाम लगेगी और देश का भला होगा।

बता दें गुलफ़ाम वैसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं। वे सोशल मीडिया पर भी उन्हें फॉलो करते हैं।

LIVE TV