पीएम आवास योजना के लिए घर तैयार, इतने रूपए में देगी योगी सरकार

पीएम आवास योजनालखनऊ। पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने गरीबों को मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रोटो मॉडल भवन का चयन कर लिया है। राज्य नगरीय अभिकरण-सूडा द्वारा तैयार किए गए मकान के मॉडल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को देखने के बाद पसंद किया। जियामऊ स्थित रैन बसेरा परिसर में प्रोटो मॉडल देखने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चालू वित्तीय वर्ष में दो लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाएगी। इसके बाद प्रति वर्ष इनकी संख्या बढ़ती चली जाएगी।

सरकार की प्राथमिकता है कि 2022 तक सबके पास अपना मकान हो। मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण में नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, आवास विकास आयुक्त धीरज साहू, एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन. सिंह, डीएम कौशल राज शर्मा, सचिव एलडीए जयशंकर दुबे, निदेशक सूडा शैलेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

बहादुर अल्का ने चेन स्नेचर से चबवाए ‘लोहे के चने’

दो कमरे वाला मॉडल किया पसंद

मुख्यमंत्री ने सूडा द्वारा तैयार किए गए दो कमरे के मॉडल को पसंद किया। यह 28.09 वर्ग मीटर में तैयार हुआ है। इसका कारपेट एरिया 21.43 वर्ग मीटर है। इसमें दो कमरे, किचन, टॉयलेट है। इसकी लागत 3.34 लाख रुपये है, जबकि एलडीए द्वारा जो मॉडल बनाया गया था वह 18 वर्ग मीटर में था और उसकी कीमत 4 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही थी। एलडीए द्वारा जो मॉडल तैयार हुआ उसके अंतर्गत जी प्लस थ्री था। ग्राउंड के अलावा तीन और तल बनने थे। मॉडल देखने में भी छोटा लग रहा था। इस कारण मुख्यमंत्री ने पसंद नहीं किया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से ढाई लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके ऊपर जो भी खर्च आएगा, उसे चयनित व्यक्ति द्वारा वहन करना होगा। पहले चरण में जो दो लाख मकान बनाए जाएंगे उनमें एक लाख सूडा और एक लाख एलडीए द्वारा बनाकर दिए जाने की योजना है। सरकार की ओर से चयनित लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए अनुदान और टेक्निकल गाइडेंस दी जाएगी। मकान के बाहर लाभार्थी और भवन संख्या लिखी जाएगी।

LIVE TV