इस शो के लिए अक्षय ने घटाया 8 किलो वजन

पिया अल्बेलामुंबई| टेलीविजन धारावाहिक पिया अल्बेला में नरेन नाम के एक अमीर लड़के की भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय मल्होत्रा ने योग के माध्यम से अपना वजन आठ किलो कम किया है। वजन घटाने की इस कोशिश में अक्षय ने अपने दोस्तों के साथ बाहर जाना और पार्टी करना भी बंद कर दिया है।

अक्षय ने कहा, ” नरेन का किरदार सूरज बड़जात्या सर के नजरिए का नतीजा है। नरेन के लुक और व्यवहार पर उनका नजरिया बिल्कुल साफ है, जिसमें यह भी शामिल है कि किरदार दिखने में सामान्य होगा न कि अत्यधिक बलशाली दिखने वाला।”

उन्होंने कहा, “अपनी भूमिका के लिए अपने लुक, रंग ढंग और हाव भाव पर ध्यान देते हुए आठ महीने हो गए। मैं अपनी मां से योग सीख रहा हूं। मैंने सख्त डाइट पर रहने के बाद 8 किलो वजन कम किया, डाइट में मुख्य रूप से सलाद और सूप शामिल हैं।”

उन्होंने कहा, “इसके साथ मैंने बाइक चलाना सीखा, जो नरेन चलाते हुए दिखेगा। नरेन की भूमिका मेरे वास्तविक जीवन की तरह पशुओं से प्रेम करने वाली है।”

‘पिया अल्बेला’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल जीटीवी पर होता है।

LIVE TV