पार्थिक पटेल-“टीम का पूरा ध्यान क्रिकेट पर”

p_5711e8392fa86एजेंसी/मुंबई : IPL-9 के महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद होने वाले मैच को राज्य से बाहर स्थानांतरित करने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले पर मुंबई इंडियंस टीम के बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने शुक्रवार को कहा कि टीम का पूरा ध्यान क्रिकेट खेलने पर है. उन्होंने कहा कि हम उन बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जो हमारे हाथ में नहीं हैं.आप को बता दें कि महाराष्ट्र में सूखे की वजह से अदालत ने मैच राज्य से बाहर कराने का आदेश दिया है. 

इस आदेश के चलते अब BCCI को 13 मैचों को राज्य से बाहर कराना होगा जिसमें IPL का फाइनल मैच भी शामिल है.

पटेल ने शुक्रवार को कहा कि यह हमारे हाथ में नहीं है. हमें यहां अभी तीन मैच और खेलने हैं और हम इन पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं.

आप को बता दें कि मुंबई को आज गुजरात लॉयन्स का सामना करना है. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलना है.

पटेल ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमें यह बताया गया है कि बाहरी चीजों के बारे में न सोचें. यह हमारे हाथ में नहीं है. हमें उन चीजों पर ध्यान देना है जो हमारे हाथ में हैं. मैच कहा हो रहा है यह मायने नहीं रखता. हमें खेलना है और जीतना है. और मुझे पूरा भरोसा है कि मुंबई एक टीम के तौर पर हर हालात में खेल सकती है.

LIVE TV