रोया पाकिस्तान, अब चीन के साथ अमेरिका ने भी उठाया पाक के खिलाफ नापाक कदम

पाकिस्‍तानइस्लामाबाद। भारत से दुश्‍मनी रखने वाले पाकिस्‍तान को अब भारत के अलावा दुनिया के कई ऐसों देशों से मुंह की खानी पड़ रही है जिनसे कभी पाक की अच्‍छी दोस्‍ती हुआ करती थी। इसमें चीन भी शामिल हो गया है। आपको बता दें कि चीन पाकिस्‍तान का अच्‍छा दोस्‍त माना जाता है। साथ ही चीन कई मुद्दों पर भारत के खिलाफ भी खड़ा दिखा है।

पाकिस्‍तान के खिलाफ आए देश

अब चीन ने ऐलान कर दिया है कि गुआंगझोउ शहर में पाकिस्‍तानियों के रुकने पर पाबंदी लगा दी है। पुलिस ने हॉस्टल संचालकों को पाकिस्तान समेत पांच देशों के मेहमानों को अगले महीने तक सेवाएं नहीं देने को कहा है। ये जानकारी, हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ अखबार में आज छपी खबर के हवाले से प्राप्त हुई है।

वहीं दूसरी तरफ अमेरिका की ओर से 300 मिलियन डॉलर की मदद को रोके पर जाने पर पाकिस्तान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। पाकिस्तान ने कहा है कि उसने अफगानिस्तान में सक्रिय हक्कानी नेटवर्क समेत सभी आतंकवादी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की है। पाक ने कहा कि अमेरिका ने उसकी इन कार्रवाइयों पर ध्यान नहीं दिया और उसे मिलने वाली मदद को रोक दिया।

LIVE TV