पाकिस्तान ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ‘आखिरी ख्‍वाहिश’ में लिया भारत का नाम

पाकिस्तानकराची। सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सख्‍ती दिखानी शुरू की है। पाकिस्‍तान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FPCCI) ने गुरुवार को भारत को धमकी दी कि अगर सीमा पर हालात नहीं सुधरे तो वह भारत के साथ व्‍यापार बंद कर देगा। हालांकि पाकिस्तान यह भूल रहा है कि उसे रोटी, कपड़ा और मकान का सामान तक भारत से भेजा जाता है। अगर भारत ने एक बार व्यापार का दरवाजा बंद किया तो पाकिस्तान के लिए मुश्किल हो जाएगी।

भारत के साथ पाक के रिश्‍ते बिगड़ते जा रहे हैं। पहले पाक से आए आतंकियों ने 18 भारतीय सैनिकों को मार गिराया और उसके जवाब में भारत ने सर्जिकल स्‍ट्राइक कर दी।

इन सब से माहौल इतना गर्म हो गया कि पाकिस्‍तान बौखला गया है। वह अपने ही पांव पर कुल्‍हाड़ी मारना चाहता है, तभी तो उसने भारत के साथ व्‍यापार बंद करने की बात कह डाली है।

FPCCI अध्यक्ष अब्दुल रऊफ आलम ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी प्रकार से मजबूर नहीं है और अगर ऐसा ही तनाव की स्‍थिति बनी रही तो व्‍यापार तो बंद होना ही है। उनके अनुसार यह ख्‍वाहिश उनकी ही नहीं बल्‍कि पूरे देश की आवाम की है। मौजूदा प्रतिकूल परिस्थितियों के तहत कोई भी पाकिस्‍तानी भारत से व्यापार संबंध नहीं रखना चाहता है।

देखा जाए तो पाक वैसे भी कालाबाघ डैम और चीन-पाकिस्‍तान कॉरिडोर पर उठ रहे संकट से परेशान है। आलम कहते हैं, अगर CPEC पर बात बन जाती तो बाजी पलट जाती और हम भारत को टक्‍कर दे सकते थे। यही वजह है कि पाकिस्‍तान आवाम जागरूक होकर भारत के साथ व्‍यापार खत्‍म करके चीन की हमदर्दी बटोरना चाहती है।

LIVE TV