पाकिस्तान पीएम का बड़ा फैसला , दुनिया भर के सिखों के लिए खुले हैं दरवाजे यहां…
पाक पीएम इमरान खान ने कहा हैं की दुनिया भर के सिखों के लिए दरवाजे यहां खुले हुए हैं. वहीं करतारपुर परियोजना पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है.
बतादें की इमरान खान ने अपने फेसबुक पोस्ट में पाक पीएम इमरान खान ने कहा है कि करतापुर कॉरिडोर 9 नवंबर 2019 को सार्वजनिक रूप से खुलेगा. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े गुरुद्वारे में भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों से सिख आएंगे.
जानिए भारत के उस रहस्यमय स्थान के बारें, जहां पक्षी करते है आत्महत्या
वहीं उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि यह सिख समुदाय के लिए एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बनेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा. इमरान खान ने दावा किया है कि यह सिख समुदाय के लिए एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बन जाएगा, और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा.
करतारपुर कॉरिडोर सबके लिए खुलने से रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. पाकिस्तान में धार्मिक पर्यटन भी बढ़ेगा. इससे पहले बुद्ध श्रद्धालुओं ने भी पाकिस्तान में दिलचस्पी दिखाई है.
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू –
बता दें करतारपुर कॉरिडोर के लिए तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण शनिवार से ही शुरु हो चुका है.हाल ही में लॉन्च वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था 5 नवंबर और दूसरा जत्था 6 नवंबर को रवाना होगा.
भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए अगले महीने करतारपुर कॉरिडोर खोल दिए जाने की संभावना है. भारत और पाकिस्तान के बीचद्धालुओं के दर्शन के लिए शुल्क को लेकर विवाद बना हुआ है.