पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तीन आतंकवादी ढेर
इस्लामाबाद| पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार को अर्धसैनिक बलों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें तीन आतंकवादी ढेर हो गए। इसमें एक स्थानीय कमांडर भी था।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान का मामला
समाचार के मुताबिक, बलूचिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि आतंकवादी प्रांत में राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे पर हमले और अन्य आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त थे।
बुगती ने कहा कि खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने हब जिले में आतंकवादियों को मार गिराया।
उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों ने आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अभियान शुरू किया लेकिन उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।