IFFI से आउट हुई पाकिस्तानी फिल्म

पाकिस्तानी फिल्मनई दिल्ली| आगामी 47वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) में कोई भी पाकिस्तानी फिल्म नहीं दिखाई जाएगी, क्योंकि पाकिस्तान से मिली दो प्रविष्टियां इसकी ‘कसौटी के अनुरूप नहीं’ पाई गई हैं।

आईएफएफआई के 47वें संस्करण का शुभारंभ 20 नवंबर को गोवा में होगा और इसका समापन 28 नवंबर को होगा।

यह भी पढ़ें;  अजय के लिए मायने रखता है ये शख्स

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गोवा के उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा और फिल्म समारोह के निदेशक सेंथिल राजन के साथ मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में फिल्म समारोह के पोस्टर का अनावरण किया।

यह भी पढ़ें;  जेम्स बॉण्ड को यूरोपियन फिल्म अकेडमी करेगी सम्मानित

पाकिस्तानी फिल्म नहीं दिखाएंगे 

राजन ने कहा,”हम इस साल कोई भी पाकिस्तानी फिल्म नहीं दिखा रहे हैं। हमें पाकिस्तान से दो प्रविष्टियां मिली हैं, लेकिन हमारी फिल्म समिति का मानना है कि वे मानकों पर खरी नहीं उतरतीं। हमें 102 देशों से 1,000 से भी ज्यादा प्रविष्टियां मिली हैं।”

उन्होंने कहा,”मुझे उन दो फिल्मों का नाम नहीं पता, जिन्हें भेजा गया है, लेकिन उन्हें नहीं चुना गया है।

LIVE TV