पांच बेटियों को गोद लेने वाले जिलाधिकारी ने बदल दी 2138 परिवारों की किस्मत!

Riport- SANDEEP SRIVASTAV

आजमगढ़- पिछले दिनों मुसहर परिवारों की पांच बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने का संकल्प लेने वाले जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने आज जिले के सभी 2138 मुसहर परिवारों की किस्मत बदल दी। इन सभी परिवारों को आवास का आवंटन किया गया है। इसके लिए 1100 आवास स्थल चिन्हित किये गये।

साथ ही कुछ मुसहर परिवारों को भूमि का भी आवंटन किया गया। बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मुसहर परिवारों को सम्मानित करते हुए आवास का प्रमाण पत्र दिया। आजादी के 70 सालों में पहली बार सम्मान पाने वाला पूरा मुसहर समाज भावुक दिखा।

जिलाधिकारी आजमगढ़ लगातार गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। जिलाधिकारी नाग्रेंद्र प्रसाद सिंह ने मुसहरों के जीवन को बदलने का संकल्प लिया। सबसे पहले जिलाधिकारी ने मुसहर परिवारों को शिक्षित कर रोजगार से जोड़ने के लिए इंटरमीडिएट में पढ़ रही पांच छात्राओं के पढ़ने पर होने वाले खर्च को खुद उठाने का फैसला किया था। साथ ही सामाजिक संगठनोें व कारोबारियोें के साथ बैठक कर इनके उत्थान के लिए आगे आने की अपील की थी।

इस दौरान उन्होंने पूरे जिले में मुसहर परिवारों को चिन्हित कराया। अब उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। भगवान बिरसा मुंडा की 144 वीं जयंती पर नगर के राहुल प्रेक्षागृह में समारोह का आयोजन कर सभी 2138 परिवारों को आवास आवंटन का प्रमाण पत्र दिया। डीएम ने बताया कि मुसहर परिवारों को आवास बनाने के लिए 1100 स्थल चिन्हित किया गया है। इसके अलावा कुछ मुसहर परिवारों को भूमि का भी आवंटन किया गया है।

आवास और भूमि आवंटन के प्रमाण पत्र को पाकर मुसहर समुदाय के लोग काफी खुश दिखें। उनका कहना था कि डीएम उनके लिए भगवान बनकर आये है। कारण कि अब से पहले कभी किसी ने उनकी सुध नहीं ली थी। पूरे प्रदेश में आजमगढ़ में मुसहरों को सबसे अधिक मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य कर रहे है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 2900 मुसहर परिवार है। हमारा प्रयास है कि कोई भी ऐसा न रहे जिसतक सरकारी योजनाएं न पहुंची हो। हमने लक्ष्य निर्धारित किया है कि जिले में हर परिवार के पास अपना घर व अपनी जमीन हो। इस अभियान मिशन गेन बिरसा के नाम पर चालाया गया है। आज मकान और भूमि का लक्ष्य पूरा हो गया है।

अस्पताल का हाच जानने अचानक पहुंचे नोडल अधिकारी, मचा हड़कप

आगे शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार के दिशा में काम करना है। उन्हें कौशल विकास की ट्रेनिंग दिलाकर रोजगार दिया जाएगा। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे। प्रत्येक मुसहर बस्ती में युवक युवतियों की एक टोली बनाकर योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ ही लाभन्वित किया जाएगा।

LIVE TV