पहाड़ों पर ड्राइव करने के लिए बेस्ट हैं ये एसयूवी, कम कीमत में मिलते हैं खास फीचर्स

साल 2021 का आगाज होने में महज 2 दिन का समय बाकी है, और हम लगातार आपको साल की कुछ बेहतरीन कारों के बारे में बता रहे हैं। इसी क्रम में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, देश की कुछ ऐसी प्रसिद्व ऑफ-रोड एसयूवी की जानकारी जो कीमत में भी सस्ती हैं, और पहाड़ों पर ड्राइव करने की आपकी सारी इच्छाएं भी पूरी करती है। आप को बता दें कि हमनें यहां बजट ऑफ रोड एसयूवी के बारे में बात की है, इनके अलावा अगर आप लग्जरी एसयूवी पर जाते हैं, तो मार्केट में और भी कई विकल्प मौजूद हैं।

Mahindra Thar: महिंद्रा थार वर्तमान में भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे दमदार ऑफ रोड एसयूवी है । लाॅन्च के बाद से बहुत से लोगों ने इसके साथ अपने कुछ खास रिव्यू शेयर किए हैं। जिनमें ऑफ रोडिंग को बखूबी दिखाया गया है। हालांकि इस कार की बढ़ती मांग के कारण इसके बेस वैरिएंट को बंद कर दिया गया है।

थार की कीमत अब 11.90 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। महिंद्रा थार को दो वेरिएंट्स में बेचा जाता है। वहीं इसमें बतौर इंजन 2.0.लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2.लीटर डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजनों को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल यूनिट मिलती है जबकि विकल्प के रूप में 6-स्पीड ऑटोमैटिक का भी लाभ उठाया जा सकता है।

Mahindra Bolero: इस सूची की दूसरी कार महिंद्रा की बोलेरो है। बोलेरो की कीमत वर्तमान में 8 लाख रुपये से लेकर 9.01 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है। महिंद्रा बोलेरो अब चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। जिसे कंपनी 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश करती है। इस कार में कंपनी 1.5 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग करती है। जो 75ps की पावर और 210nm का टाॅर्क जेनरेट करती है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स में जोड़ा गया है।

LIVE TV