वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पुत्र वधू ने वर्जीनिया राज्य में एक मशहूर हिन्दू मंदिर के दर्शन किए और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मैनहट्टन के अरबपति के दूसरे बेटे एरिक ट्रंप की पत्नी लारा यूनस्का ट्रंप ने राजधानी मंदिर में भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने कहा, “यह सुंदर है.. यहां आना सम्मान की बात है।”
लारा के मुताबिक , “भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय पूरे देश में मूल्यवान सदस्य हैं। उनका धर्म सुंदर है और देश के रूप में हम इसके बड़े समर्थक हैं। यह देश धर्म की स्वतंत्रता के आधार पर बना है और यह इतना अद्भुत है कि अमेरिका के अंदर हमारे पास इस तरह का अतुल्य धर्म है।”
राजधानी मंदिर पश्चिमी फेयरफैक्स जिले में स्थित है, जो लाउडाउन जिले से सटा हुआ है। दोनों जिलों में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी लोग रहते हैं, जिनमें अधिकांश सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करते हैं।
लारा ने कहा, “मैं समझती हूं कि पूरे देश के लिए आप किस तरह की संपत्ति हैं।”
चुनाव सर्वेक्षण के मुताबिक, भारतीय मूल के 70 प्रतिशत लोग ट्रंप का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वे आतंक पर उनके रुख के पक्षधर हैं।