पप्पू- टैलेंट तो मेरे में
कूट-कूट के भरा है।
चप्पू्- तो दिखता क्यूं नहीं?
पप्पू्- थोड़ा बारीक कूट दिया
अब निकल ही नहीं रहा।
जोक्स 2
पाकिस्तान के स्कुल मेँ
मास्टर जी बच्चों को पढ़ा रहे थे!!
बच्चों पाकिस्तान मेँ पानी की
कमी का मुख्य कारण बताओ ?
जुम्मन:- अब्बू बताते हैँ
कि हमारे मुल्क मेँ
एक हैड पम्प होता था!
जिसे पडोसी मुल्क से
आया हुए सन्नी देओल
नाम के आदमी ने उखाड़ दिया!
तभी से अपने मुल्क मेँ
पानी की भारी कमी है!
जोक्स 3
पप्पू- मां 20 रुयए देना
एक गरीब को देना है।
मां- कहां है गरीब?
पप्पू- बिचारा कड़ी धूप
में आइसक्रीम बेच रहा।