न्यूयार्क में रेल पटरी से उतरी, 29 लोग घायल

न्यूयार्क में रेलन्यूयार्क। अमेरिका के न्यूयार्क में रेल रोड (एलआईआरआर) पर शनिवार रात एक यात्री रेलगाड़ी न्यू हाइड पार्क में पटरी से उतर गई, जिससे 29 लोग घायल हो गए। इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार रात लगभग 9.10 बजे एलआईआईआर के नवीन हाइड पार्क स्टेशन से करीब आधा मील (लगभग 800 मीटर) दूर पूर्व में हुई।

न्यूयार्क में रेल ह‍ादसे की वजह

नसाऊ काउंटी, जहां दुर्घटना हुई, के कार्यकारी अधिकारी एड मंगानो ने संवाददाताओं बताया कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।

12 डिब्बों वाली रेलगाड़ी के आगे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जाता है कि जिस वक्त यह दुर्घटना हुई, रेलगाड़ी में लगभग 600 यात्री सवार थे। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। काउंटी के एग्जक्यूटिव ने बताया कि रेलगाड़ी पूर्व की ओर जा रही थी, जब इसकी रेल पटरियों की मरम्मत करने वाली रेलगाड़ी से भिड़ंत हो गई।

1834 में शुरू हुई एलआईआरआर एक कम्यूटर रेस प्रणाली है, जो लांग आईलैंड पर न्यूयॉर्क शहर से सुफोल्क काउंटी तक संचालित होती है।

इससे पहले 29 सितंबर को एक न्यूजर्सी ट्रांजिट कम्प्यूटर ट्रेन पटरी से उतर गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 114 अन्य घायल हो गए थे।

LIVE TV