‘मेरे फैसले से पेन है, लेकिन देश को गेन ज्यादा है’

नोटबंदी का फैसलाबेलगाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलगाम की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला देश की भलाई में लिया गया है। मुझे पता है कि मेरे निर्णय से पेन है, लेकिन देश को गेन ज्यादा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले से ईमानदार लोगों को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन भ्रष्टाचारी जरूर परेशान हैं।

नोटबंदी पर विपक्ष के आरोपों और सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षा लगातार कह रहा है कि 500-1000 के नोट बंद करने से पहले उनसे नहीं पूछा गया। लेकिन जब कांग्रेस ने चवन्नी (25 पैसे) बंद किया था तब क्या उन्होंने किसी से पूछा था, या फिर मैनें उनसे पूछा था। उन्होंने कहा कि ठीक है, आपकी (कांग्रेस) ताकत उतनी ही थी। बंद करने में तो आप भी सहमत थे, लेकिन बड़े नोट बंद करने की आपकी ताकत नहीं थी।

उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को हिंदुस्तान का गरीब चैन से सो रहा था लेकिन अमीर लोग नींद की गोली खरीदने बाजार गए और उन्हें गोली नहीं मिली। पीएम मोदी ने कहा कि लूटने वालों ने देश को 70 साल लूटा और आपने देखा, लेकिन मुझे सिर्फ 70 माह ही चाहिए। जनता उन्हें मौका दे वह भारत को बदलकर दिखा देंगे।

कर्नाटक लिंगायत एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित के दौरान उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक दल भी 100 साल नहीं चल पाते, परिवार भी नहीं बचते हैं। कल्पना कर सकते हैं 100 साल तक एक संस्था चलाने की।’ इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारी यूनिवर्सिटीज विश्व के टॉप-10 में शुमार नहीं है लेकिन अब 10 गर्वनमेंट और 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज को इसमें शामिल होने के लिए आगे आना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने देश के साथ कुछ नहीं छिपाया है, पहले ही दिन कहा था कि इस काम के लिए 50 दिन का समय चाहिए, देश को विश्वास में लेकर काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि बेईमान लोग सुन लें 30 दिसंबर के बाद मोदी अटकने वाला नहीं है।

LIVE TV