नोएडा में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी

modiji_56f857d675242एजेन्सी/कल नोएडा में देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पहुँच रहे हैं जिसके लिए प्रशासन की पूरी तौयरि हो चुकी हैं आस पास के जिलों से भी सुरक्षा की दृष्टि से  फ़ोर्स मंगाई गयी है आज गाज़ियाबाद के एस पी सिटी सलमान पाटिल ने बताया की कल नोएडा में प्रधान मंत्री आ रहे हैं उसके लिए गाज़ियाबाद में भी ऑपरेशन ग्रीन लागु रहेगा जिसके तहत गाज़ियाबाद के सभी  महत्वपूर्ण पॉइंटों पर पी सी आर वैन लेपर्ड और कोबरा मुस्तैदी से तैनात रहेंगी ।उन्होंने बताया कि कल प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम में माननीय  राज्य पाल रामनायिक जी भी शामिल होंगे और उनका हैलीकॉप्टर इंदिरापुरम स्थित सी आई एस ऍफ़ के प्रांगण में लैंड करेगा उसके बाद वो कार में सवार होकर नोएडा प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।इसलिए गाज़ियाबाद के भी कुछ रूटों में फेरबदल की जायेगी और चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे ।एस पी सिटी ने यह भी बताया कि गाज़ियाबाद जनपद से भी 300 जवान नोएडा में ड्यूटी पर  लगाये जायेंगे ।

LIVE TV