नेशनल वोटर्स डे: वोटर ID मिलने का इंतजार खत्म, इलेक्शन कमीशन ने e-EPIC स्कीम शुरू की
अब इलेक्शन कमीशन ने वोटर ID कार्ड से जुड़ी समस्या दूर कर दी है, वोटर ID कार्ड खोने या खराब हो जाने पर इसे दोबारा बनवाना बड़ा मुश्किल होता है। आज से वोटर ID को डाउनलोड किया जा सकेगा।
31 जनवरी तक सिर्फ वे वोटर्स अपनी वोटर ID डिजिटल फॉर्मेट में ले पाएंगे, जिन्होंने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में अप्लाई किया है। एक फरवरी से सभी वोटर्स को यह सुविधा मिलने लगेगी।

नेशनल वोटर्स डे पर इलेक्शन कमीशन ने e-EPIC स्कीम शुरू की है। EPIC यानी इलेक्टोरल फोटो आइडेेंटिटी कार्ड। इसके जरिए आप अपने वोटर ID को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे। इसका प्रिंट भी लिया जा सकेगा। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को इसकी शुरुआत की। इस दौरान पांच नए वोटर्स को ई-वोटर कार्ड दिए गए।
डिजिटल कार्ड के फायदे
- e-EPIC नए वोटर्स को जारी किए जा रहे प्लास्टिक वोटर कार्ड से अलग होगा। इसे डिजीलॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है।
- e-EPIC डाउनलोड करने से पहले KYC कराना होगा। यह सुविधा मिलने के बाद वोटर को एड्रेस चेंज होने पर बार-बार नया कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके लिए सिंगल e-EPIC काफी होगा। QR कोड में बदले पते के साथ इसे नए सिरे से डाउनलोड किया जा सकता है।
- जिन वोटर्स का वोटर ID कार्ड खो गया है या खराब हो गया है, वे फ्री में डुप्लीकेट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभी इसके लिए 25 रुपए देने होते हैं।
- इस कदम से वन नेशन – वन इलेक्शन कार्ड की योजना पर आगे बढ़ा जा सकेगा।