निर्माण कार्यों की जाँच करवायेंगे डीएम
- डीएम के निर्देशों से ठेकेदारों में मचा हडकंप
शाहजहाँपुर। जिले में हुए सभी निर्माण कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए, मानक एवं गुणवत्ता की जांच की जायेगी।
यह निर्देश डीएम विजय किरन आनन्द ने विभिन्न निर्माण एजेन्सियों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में लेते हुए दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी सस्थायें विभाग जिन कार्यों का निर्माण कर रहे हैं। उसकी माहवार कराये जाने वाले कार्य के रूपरेखा बनाकर प्रस्तुत करें। और उसी के अनुसार निर्माण कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि इस वित्तीय वर्ष में जितने निर्माण कार्य हो रहे है वह पूरे हो जाने चाहिए। यदि किसी विभाग के पास धनराशि खत्म हो गयी हो या न मिली हो तो वह शासन, अपने विभाग से पैरवी करके धनराशि अवमुक्त करवायें। डीएम ने यह भी निर्देश दिये कि कोई भी निर्माण विभाग, एजेन्सी ठेकेदारों का शोषण न करें। यदि किसी ठेकेदार द्वारा सड़क, भवन आदि मानकविहीन बनायें और निर्माण एजेन्सी द्वारा गुणवत्ता विहीन पाये जाने पर कार्य को सही कराने के लिए कहा गया और ठेकेदार द्वारा दंबगई दिखाकर धनराशि लेने की चेष्टा की गयी तो ऐसे ठेकेदारों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी तथा उसे काली सूची में डाल दिया जायेगा। डीएम ने कहा कि हर विभाग मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार कार्य करायें।
डीएम ने समस्त विभाग को निर्देश दिये कि उनके विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यो के लिए ठेकेदारों द्वारा जो मजदूर रखे जा रहे है उनका श्रम विभाग में पंजीकरण अवश्य करायें। यह भी ध्यान रखे कि सम्बन्धित फर्म का सेल्सटैक्स, आयकर कटौती होती रही। उक्त अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सड़को की गुणवत्ता की जांच की जायेगी।