एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान जनऔषधि केन्द्र को किया सीज
रिपोर्ट- निरंजन सिंह
जसपुर – उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह ने जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरिक्षण किया निरिक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द में सफाई की व्यापाक व्यवस्था थी।
एसडीएम ने कर्मचारियो के उपस्तिथि रजिस्टर को भी जांचा जो उन्होंने ठीक पाया वही एसडीएम ने सीएमएस के साथ स्वास्थ्य केन्द के निकट मौजूद जन औषिधि केन्द्र का भी निरिक्षण किया।
बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर आर्यनगर के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
जहॉ पर दो व्यक्ति दवाई बेच रहे थें।एसडीएम ने बताया कि जन औषधि केन्द्र में जिसके नाम लाईसेंन्स है वह भी मौजूद नही था और ना ही कोई फार्मासिस्ट मौजूद था जिस कारण जन औषधि केन्द्र को सीज कर दिया गया है तो वही संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।